एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने विप्रो (Wipro) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 351.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 20% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में विप्रो की प्रति शेयर आय (EPS) 19.50 रुपये होगी, जिस पर 18 रुपये के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 351 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
प्रमुख वैश्विक आईटी, कंसल्टिंग और व्यापार संचालन सेवा प्रदाता विप्रो में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह विश्व भर में अपनी सेवाओं के पोर्टफोलियो, स्थिरता के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता औऱ शानदार व्यापारिक छवि के लिए प्रख्यात है। 6 महाद्वीपों में 90,000 से अधिक डिजिटल कौशल में प्रशिक्षित सहित विप्रो के पास 1,60,000 से अधिक समर्पित कर्मी हैं, जिनके दम पर कंपनी ने अपने क्लाइंटों की संख्या मे इजाफा किया है। पिछले एक साल में विप्रो के उन क्लाइटों की संख्या 33 से बढ़ कर 41 हो गयी, जिनसे कंपनी को 5 करोड़ डॉलर से अधिक की आमदनी होती है। ऐसे में चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों में पिछले कारोबारी साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का नकद प्रवाह संचालन 14.2% की बढ़त के साथ 7,700 करोड़ रुपये रहा। अब जनवरी-मार्च तिमाही में विप्रो को आईटी सेवा व्यापार की आमदनी 203.3 से 207.3 करोड़ डॉलर के दायरे में रहने की उम्मीद है, जो कि स्थिर मुद्रा में 1.0-3.0% की वृद्धि होगी। वहीं चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 65.40 रुपये के मुकाबले तीसरी तिमाही में आईटी सेवा पर कंपनी की बिक्री दर 65.74 रुपये रही।
इसके अलावा हेल्थकेयर में सुधार और बीएफएसआई में मजबूत चाल से विप्रो ने लगातार विकास दर में सुधार किया है, जिसके अगले तिमाही में भी रुझान दिख रहे हैं। कंपनी स्थानीयकऱण पर भी जोर देती है। अमेरिका में इसके 55%, यूरोप में दो-तिहाई और लैटिन अमेरिका में 95% कर्मचारी स्थानीय हैं। कंपनी प्रबंधन का मैक्रो स्तर पर अगले कुछ सालों के लिए रुख सकारात्मक है।
डेवपलमेंट के मोर्चे पर स्केलेबल आईटी सिस्टम के लिए विप्रो को उत्तरी अमेरिका में एक प्रमुख एयरपोर्ट बहु-वर्षीय ठेका दिया है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2018)
Add comment