प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई (BSE) सोमवार 30 जुलाई से साप्ताहिक डॉलर-रुपया फ्यूचर ऐंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स शुरू करने जा रहा है।
बीएसई को इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने भी हरी झंडी दिखा दी है। जानकारों का मानना है कि इससे बाजार में नकदी (Liquidity) बढ़ेगी। वर्तमान में डॉलर-रुपया मुद्रा युग्म सहित सभी स्वीकृत मुद्रा युग्मों के लिए मासिक कॉन्ट्रैक्ट्स उपलब्ध हैं।
मासिक कॉन्ट्रैक्ट के एकस्पायरी सप्ताह को छोड़ कर साप्ताहिक डॉलर-रुपया फ्यूचर ऐंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए 11 सप्ताह एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट कारोबार के लिए उपलब्ध होगा। मासिक कॉन्ट्रैक्ट्स के समाप्ति सप्ताह को छोड़ कर कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए प्रत्येक शुक्रवार अंतिम कारोबारी दिन होगा।
गौरतलब है कि करीब 60% बाजार हिस्सेदारी के साथ जुलाई में बीएसई मुद्रा डेरिवेटिव्स का दैनिक औसत कारोबार 29,725 करोड़ रुपये का रहा। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2018)
Add comment