शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कमजोरी दर्ज की गयी।
पूरे सप्ताह में सेंसेक्स में 1.67% और निफ्टी में 1.91% की गिरावट आयी। सेक्टरों की बात करें तो ऊर्जा में 1.2% और आईटी में 1% की बढ़त आयी, जबकि रियल्टी में 12.2%, दूरसंचार में 8.7%, ऑटो में 7.7% और ओद्योगिक शेयरों में 6.8% की कमजोरी आयी।
मगर इसी बीच कई शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए करीब 27.5% तक की मजबूती हासिल की। इनमें मॉडर्न स्टील्स में सबसे अधिक 27.49%, वारद वेंचर्स में 27.42%, रिगा शुगर में 27.29%, मोनेट इस्पात में 27.22%, पीएफएल इन्फोटेक में 26.46%, गंगोत्री टेक्सटाइल में 24.66%, जय माता ग्लास में 23.81% और सुचित्रा फाइनेंस में 23.78% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा पुष्पांजलि फ्लोरिकल्चर, गिलादा फाइनेंस, ऊषा मार्टिन एजुकेशन, बीके निर्यात, प्रकाश स्टीलेज, प्रदीप ओवरसीज, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, गंगा पेपर्स, राजस्थान ट्यूब और प्रीसिशन संटेनर में 15.38% से 21.34% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2018)
Add comment