प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई (BSE) को तांबा कॉन्ट्रैक्ट्स (Copper Contracts) शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।
तांबा कॉन्ट्रैक्ट्स में बीएसई के नये कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट पर लेन-देन इकाई एक मीट्रिक टन (एमटी) रहेगी। तांबा कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार की शुरुआत 02 नवंबर को होगी। इसी सप्ताह की शुरुआत में अन्य प्रमुख शेयर सूचकांक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को भी 25 एमटी की लेन-देन इकाई के साथ तांबे के बड़े वायदा कॉन्ट्रैक्ट्स शुरू करने के लिए सेबी से अनुमति मिली थी।
बीएसई को हाल ही में ओमान क्रूड ऑयल कॉन्ट्रैक्ट शुरू करने के लिए भी बाजार नियामक की मंजूरी मिली थी। बीएसई ने 01 अक्टूबर से सोना और चाँदी कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिये कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेग्मेंट में कदम रखा है। कमोडिटी ट्रेडिंग सत्र सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से 11.30/11.55 बजे तक होगा।
गौरतलब है कि बीएसई ओमान क्रूड ऑयल फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स को मध्य-पूर्व के प्रमुख ऊर्जा-केंद्रित कमोडिटीज सूचकांक दुबई मर्केंटाइल एक्सचेंज (डीएमएक्स) पर स्थापित किया जायेगा। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)
Add comment