कोका-कोला और यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज के बेहतर नतीजों और चीन के साथ व्यापार संकट का हल निकालने की उम्मीद से मंगलवार को अमेरिकी बाजार में तेजी दर्ज की गयी।
कारोबार के दौरान एसऐंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट रिकॉर्ड स्तर तक चढ़े। खबर है कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर चीनी अधिकारियों के साथ आमने-सामने व्यापार बैठक करने के लिए अगले सप्ताह शंघाई जायेंगे।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 177.29 अंक या 0.65% की वृद्धि के साथ 27,349.19 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 47.26 अंक या 0.58% चढ़ कर 8,251.40 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 20.44 अंक या 0.68% की बढ़त के साथ 3,005.47 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.89% की वृद्धि के साथ 63.83 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)
Add comment