कारोबारी सप्ताह के अंतिम शुक्रवार को नैस्डैक कंपोजिट और एसऐंडपी 500 नये रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए।
निवेशकों ने कंपनियों के मजबूत नतीजों, टी-मोबाइल और स्प्रिंट के विलय को सरकार की मंजूरी और अपेक्षाकृत बेहतर आर्थिक आँकड़ों का स्वागत किया।
अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका की अर्थव्यवस्था 2.1% की गति से बढ़ी। यह जनवरी-तिमाही में रही 3.1% से धीमी है, लेकिन अर्थशास्त्रियों द्वारा अपेक्षित 1.9% की तुलना में तेज रही।
रिकॉर्ड स्तरों पर बंद होने के साथ ही एसऐंडपी 500 और नैस्डैक ने कारोबार के दौरान क्रमश: 3,027.98 और 8,339.64 इन्ट्राडे का उच्चतम स्तर भी छुआ।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 51.47 अंक या 0.19% की बढ़ोतरी के साथ 27,192.45 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 91.67 अंक या 1.11% चढ़ कर 8,330.21 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 22.19 अंक या 0.74% की बढ़ोतरी के साथ 3,025.86 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.11% की हल्की वृद्धि के साथ 63.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2019)
Add comment