कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली।
चीन और जर्मनी के प्रोत्साहन प्रयासों से वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट की आशंका कम हुई है, जिससे निवेशकों पर सकारात्मक असर पड़ा है। चीन के केंद्रीय बैंक ने कंपनियों के लिए लागत कम करने में मदद करने के लिए शनिवार को एक प्रमुख ब्याज दर सुधार का ऐलान किया। रविवार को जर्मन वित्त मंत्री ओलाफ शोल्ज ने सुझाव दिया कि बर्लिन अतिरिक्त खर्च के लिए 50 अरब यूरो (55 अरब डॉलर) तक उपलब्ध करा सकता है।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 249.78 अंक या 0.96% की वृद्धि के साथ 26,135.79 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 106.81 अंक या 1.35% चढ़ कर 8,002.81 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 34.97 अंक या 1.21% की तेजी के साथ 2,923.65 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 1.84% की वृद्धि के साथ 59.74 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)
Add comment