शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साल 2019: दुनिया के बाजारों में रही तेजी, नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) आगे, भारतीय शेयर बाजार पिछड़े

कैलेंडर साल 2019 में अब केवल दो कारोबारी दिन बाकी बचे हैं। ऐसे में यह देखना अहम है कि इस साल अब तक दुनिया के किस शेयर बाजार ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है और कौन सा बाजार उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका है।

यदि हम पिछले एक साल में दुनिया के सभी शेयर बाजारों के अहम सूचकांकों पर नजर डालें तो शुक्रवार यानी 27 दिसंबर 2019 तक की स्थिति के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजार का सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) इस होड़ में सबसे आगे दिख रहा है। नैस्डैक कंपोजिट ने कैलेंडर साल 2019 में अब तक निवेशकों को 35.74% रिटर्न दिया है। 27 दिसंबर 2019 को कारोबार की समाप्ति पर नैस्डैक कंपोजिट 9,006.62 पर रहा, जबकि 31 दिसंबर 2018 को यह 6,635.28 पर बंद हुआ था।
इस सूची में दूसरा स्थान एसऐंडपी 500 (S&P 500) का रहा है, जिसने शुक्रवार को साल 2019 का 35वाँ सर्वकालिक उच्चतम स्तर बनाया। इस साल अब तक इसने निवेशकों को 29.25% रिटर्न दिया है। 27 दिसंबर 2019 को कारोबार की समाप्ति पर यह 3,240.02 पर रहा, जबकि एसऐंडपी 500 साल 2018 के आखिर में 2,506.85 पर रहा था।
इस सूची में तीसरा स्थान फ्रांस के अहम शेयर बाजार सूचकांक कैक 40 (CAC 40) का रहा, जिसने इस साल अब तक निवेशकों को 27.62% रिटर्न दिया है। इस अवधि में जर्मनी के शेयर बाजार सूचकांक डैक्स (DAX) ने 26.31%, अमेरिकी सूचकांक डॉव जोंस (Dow Jones) ने 22.8%, चीन के दिग्गज सूचकांक शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) ने 20.5% और जापानी शेयर बाजार के सूचकांक निक्केई 225 (Nikkei 225) ने 19.1% रिटर्न दिया है।
भारत के शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने इस साल सर्वकालिक उच्चतम स्तर तो छुए, लेकिन रिटर्न देने के मामले में यह दुनिया के अन्य बाजारों से पिछड़ते नजर आये। इस साल अब तक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 15.27% और निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 12.73% रिटर्न दिया है। लंदन स्टॉक एक्सचेंज के अहम सूचकांक एफटीएसई 100 ने इस दौरान 13.63% रिटर्न मुहैया कराया है। लेकिन हांग कांग का महत्वपूर्ण सूचकांक हैंग सेंग (Hang Seng) इस सूची में आखिरी पायदान में है और यह कैलेंडर साल 2019 में अब तक 9.21% की तेजी ही दिखा सका है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"