शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयर बाजार में गिरावट के साथ सपाट कारोबार के आसार, सिंगापुर निफ्टी में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार (30 नवंबर) को गिरावट के साथ सपाट कारोबार की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में आज सुबह 8.15 बजे के आसपास महज 9.0 अंकों की सुस्ती नजर आ रही है और यह 0.05% फिसल कर 18,749.5 के स्तर पर मंडरा रहा है।

इससे पहले मंगलवार (29 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। सुबह प्री-ओपनिंग में गिरावट के साथ खुले बाजार जल्द ही हरे निशान में पहुँच गये और फिर हरे निशान में ही कारोबार करते नजर आये। हालाँकि बाजार में शाम तक दिन की तेजी बरकरार नहीं रह सकी और यह हल्की तेजी के साथ बंद हुए। एनएसई के निफ्टी में 55.30 अंकों की तेजी देखी गयी और यह 0.30% बढ़ कर 18,618.05 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स में भी 177.04 अंकों की उछाल रही और यह 0.28% की तेजी के साथ 62,681.64 के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों की बात करें तो आज सुबह से प्रमुख बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई में जहाँ 169.68 अंकों की गिरावट दिख रही है और यह 0.61% लुढ़क कर कारोबार कर रहा है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में आज 0.14% की बढ़त दिख रही है और यह 24.98 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट भी 0.15% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के स्टॉक एक्सचेंज कॉस्पी में 0.46% की हल्की तेजी दिख रही है।

यूरोपीय बाजार अभी खुले नहीं हैं और यहाँ मंगलवार (29 नवंबर) को प्रमुख बाजार मिलाजुला रुख देखने को मिला था। कल के कारोबार में लंदन के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 0.51% की तेजी देखने को मिली थी। पेरिस का बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) 0.06% की तेजी के साथ 6,668.97 के स्तर पर बंद हुआ। मगर फ्रैंकफर्ट का डैक्स 30 (DAX30) 0.19% की नरमी के साथ 27.91 अंक गिर कर बंद हुआ।

अमेरिका के सभी प्रमुख बाजार में मंगलवार (29 नवंबर) को मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था। डॉव जोंस जहाँ 3.07 अंक या 0.01% की मामूली तेजी के साथ 33,852.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट में 65.72 अंक या 0.59% की नरमी रही और यह 10,983.78 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 में भी कल 06.31 अंक या 0.16% की सुस्ती रही और यह 3957.63 के स्तर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"