स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दुनिया की सबसे बड़ी ऑन डीमांड ट्रासपोर्ट कंपनी उबेर के साथ साझेदारी की है।
बैंक उबेर के साथ साझेदारी में अपने मंच पर चालक भागीदारों के लिए वाहन वित्त प्रदान करेगा। सूक्ष्म उद्यमियों के विकास को बढ़ावा देने के लिए और जल्दी और कम लागत वाले वित्त प्रदान करने करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक प्रयास है। ऋण को डिजिटल इनबिल्ट पेशकश के उपयोग से जल्द से जल्द मंजूर किया जाएगा। इस नयी पहल से हजारों कुशल चालकों को उद्यमी बनने के लिए नकदी की कमी और अतिरिक्त प्रलेखन आवश्यकताओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। यह सभी ऋण कोलैट्रल फ्री है। यह सभी ऋण प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्कीम के अंतर्गत आयेगी। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2016)
Add comment