
मार्च 2016 में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की बिक्री बढ़ कर 16,702 हो गयी है।
साल दर साल कंपनी की बिक्री में 31% की वृद्धि हुयी है। पिछले साल मार्च 2015 में कंपनी की कुल बिक्री 12,754 रही थी। एमऐंडएचसीवी वाहनों की बिक्री भी 32% बढ़ कर 13,240 हो गयी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 10,027 दर्ज हुई थी। वित्त वर्ष 2015-16 (अप्रैल 2015 से मार्च 2016) में कंपनी की कुल बिक्री 34% की बढ़त के साथ 140,457 रही है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी की कुल बिक्री में 17% की वृद्धि हुयी है। हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 27% बढ़ कर 3,462 हो गयी है। कंपनी ने पिछले साल यानी मार्च 2015 में 2,727 वाहनों की बिक्री की थी। बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर शुक्रवार को 1.65 रुपये या 1.52% की बढ़त के साथ 110.20 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 110.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 107.85 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2016)
Add comment