नेस्ले इंडिया (Neslte India) ने जानकारी दी है कि केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआई) ने कंपनी के विवादित उत्पाद मैगी के 29 नये नमूनों की जाँच के बाद सभी नमूनों को पास कर दिया है।
सीएफटीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मैगी में लीड स्तर, मोनोसोडियम ग्लूटामेट, धातु संदूषक, अन्न संदूषक और विषाक्त पदार्थ के नमूने लिये गये और जाँच में इन सभी चीजों का स्तर सामान्य पाया गया है। इस रिपोर्ट का नेस्ले इंडिया के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर सोमवार के 5,872.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मजबूती के साथ 6,039.80 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 212.30 रुपये (3.62%) की बढ़त के साथ 6,085.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)
Add comment