
शेयर बाजार में एक बड़े सौदे में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) 42.5 शेयरों में लेन-देन हुई है।
इस सौदे का सकारात्मक असर ऐक्सिस बैंक के शेयर भाव पर पड़ा है और इसमें मजबूती आयी है।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर बुधवार के 458.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 463.50 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 472.45 रुपये औऱ निचला स्तर 462.80 रुपये रहा है। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयर में 13.20 रुपये (2.88%) की बढ़त के साथ 471.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)
Add comment