विजया बैंक (Vijaya Bank) 30.75 रुपये प्रति 7.34 करोड़ शेयर भारतीय जीवन बीमा निगम को जारी करेगा।
इन शेयरों से बैंक कुल 226 करोड़ रुपये जुटायेगा।
बीएसई में विजया बैंक का शेयर बुधवार के 31.90 रुपये की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 32.40 रुपये पर खुला है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 47.95 रुपये और निचला स्तर 28.70 रुपये रहा है। कंपनी का शेयर साढ़े 9 बजे बिना बढ़त या गिरावट के 31.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment