आईडिया सेलुलर (Idea Cellular) ने अपनी 4 जी इंटरनेट सेवा का विस्तार करते हुए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 84 कस्बों में यह सेवा शुरू की है।
इसके साथ ही इन दोनों राज्यों के कुल 121 कस्बों में आईडिया सेलुलर ने अपनी 4 जी इंटरनेट सेवा पहुँचा दी है। इन 121 में से 102 कस्बों में आईडिया सेलुलर 4 जी इंटरनेट पहुँचाने वाला पहला ऑपरेटर बना है।
बीएसई में आईडिया सेलुलर का शेयर गुरुवार के 126.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 122.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयर में 9.80 रुपये (7.74%) की बढ़त के साथ 116.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment