तिमाही आधार पर सनोफी इंडिया (Sanofi India) के लाभ और आय में वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 508.3 करोड़ रुपये रही थी जो वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में बढ़ कर 570 करोड़ रुपये हो गयी है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी का लाभ 64.5 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में बढ़ कर 80.6 करोड़ रुपये हो गया है।
बीएसई में सनोफी इंडिया का शेयर गुरुवार के 4,321.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 4,355.95 रुपये पर खुला है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 79.05 रुपये (1.83%) की बढ़त के साथ 4,400.45 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment