आज बुधवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, जिंदल स्टील ऐंड पावर, अदाणी पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, मंगलम सीमेंट और बजाज ऑटो शामिल हैं।
जिंदल स्टील ऐंड पावर : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
अदाणी पावर : कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 57.35% और तिमाही आधार पर 18.63% की बढ़त हुई है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी : कंपनी 4,000 करोड़ रुपये में जिंदल स्टील एंड पावर के छत्तीसगढ़ में स्थित 1,000 मेगावाट वाले थर्मल पावर प्लांट को खरीदेगी।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आज वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन : कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 38.34% और तिमाही आधार पर 41.72% की बढ़त हुई है।
बजाज ऑटो : खबरों के अनुसार बजाज ऑटो ने पिछले महीने की मात्रा के संदर्भ में तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी का स्थान पुन: प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने टीवीएस मोटर्स को हटाकर यह स्थान हासिल किया है।
मंगलम सीमेंट : कंपनी आज वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
बीएएसएफ इंडिया : कंपनी के लाभ में वार्षिक आधार पर 7.44% और तिमाही आधार पर 1.8% की बढ़त हुई है। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)
Add comment