
ऐक्सिस बैंक ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी में एनआरओ ग्राहकों के लिए रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड की शुरुआत की है।
बैंक ने एनआरओ वर्ग के लिए रुपे क्लासिक और रुपे प्लैटिनम दो वेरिएंट में कार्ड की शुरुआत की है। यह कार्ड 2,00,000 रुपये के बीमा को कवर करता है और भारत भर में 31 एयरपोर्ट में लाउंज में पहँच और आईआरसीटीसी बुकिंग पर कैश बैक की सुविधा देगा। बीएसई में ऐक्सिस बैंक के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 466.70 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 469.75 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 460.25 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर 7.80 रुपये या 1.66% की गिरावट के साथ 461.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)
Add comment