एसकेएस माइक्रोफाइनेंस को निदेशक मंडल से नाम बदलने की मंजूरी मिल गयी है।
कल हुयी निदेश मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। कंपनी अब अपना नाम एसकेएस माइक्रोफाइनेंस से बदल कर भारत फाइनेंशियल इन्क्लूशन रखेगी। बीएसई में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस के शेयर बुधवार 596,15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 604 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 608 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 579.30 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12 बजे कंपनी के शेयर 3.15 रुपये या 0.53% की गिरावट के साथ 593 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 7,591.02 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन,05 मई 2016)
Add comment