एवेरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया (Eveready Industries India) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 5.44 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 26.65% की गिरावट के साथ 3.99 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
हालांकि वार्षिक आधार पर कंपनी के लाभ और आमदनी में वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 49.02 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 50.64 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 में 1,278.92 करोड़ रुपये की तुलना में 3.46% की बढ़त के साथ कंपनी को 1,323.29 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।
बीएसई में कल शुक्रवार को एवेरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया का शेयर 6.05 रुपये (2.53%) की गिरावट के साथ 245.10 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 257.05 रुपये के उच्च स्तर तक गया और नीचे की ओर 230.80 रुपये तक फिसला। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 374.90 रुपये और निचला स्तर 192.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2016)
Add comment