विप्रो (Wipro) ने डिजिटल सेवाएँ देने के लिए सॉफ्टवेयर विक्रेता एटिया के साथ समझौता किया है।
इस समझौते से संचार सेवा प्रदाताओं को डिजिटल सेवाएं देने में सक्षम किया जायेगा। इसके जरिये संचार सेवा प्रदाता ग्राहकों की अपेक्षाओं और फ्यूचर मार्किट की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। विप्रो ने कहा है कि ग्राहकों के अनुभव बिक्री और विपणन, ओमनी चैनल ऐक्सेस, सोशल लिसनिंग ऐंड एनालिसिस और बी 2 बी एक्सटेंशन जैसे डोमेनों के आस-पास केंद्रित हैं।
बीएसई में विप्रो का शेयर बुधवार के 537.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 540.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 542.00 रुपये और निचला स्तर 536.05 रुपये रहा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 3.60 रुपये या 0.67% की बढ़त के साथ 540.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 मई 2016)
Add comment