आज सोमवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, मदरसन सूमी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, पीरामल एंटरप्राइजेज, बीएचईएल और विप्रो शामिल हैं।
मदरसन सूमी : मदरसन सूमी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन : पैट्रोल के दामों 83 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 1.26 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। पैट्रोल और डीजल की कीमतों में इस महीनें में दूसरी बार बढ़ोतरी की गयी है।
एनटीपीसी/कोल इंडिया : इन दोनों कंपनियों ने दो यूरिया फैक्ट्रीज बनाने के लिए एक जॉइंट वेंचर बनाया है।
बीएचईएल : कंपनी को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एनटीपीसी के जॉइंट वेंचर से ओडिशा में कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना के लिए 1,600 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
पीरामल एंटरप्राइजेज : पीरामल एंटरप्राइजेज ने अपने स्वास्थ्य और वित्त सेवाओं के कारोबार को इनके विकास के लिए इन्हें अलग करने की घोषणा की है।
लार्सन ऐंड टुब्रो : कंपनी को सऊदी आरामको से अपतटीय हसबाह सौर गैस क्षेत्र के विस्तार के लिए 100 करोड़ डॉलर से अधिक का ठेका मिला है। इस ठेके में सिंगापुर स्थित इमैस एएमसी भी शामिल है।
गुजरात हेवी केमिकल्स : खबरों के अनुसार कंपनी ने शहद कारोबार में शुरुआत की है।
अरबिंदो फार्मा : अरबिंदो फार्मा को यूएसएफडीए से अमेरिकी बाजार में संवेदनाहारी बुपिवेकैन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के उत्पादन और विपणन की मंजूरी मिल गयी है।
वोल्टास : वोल्टास आज अपने तिमाही नतीजे प्रस्तुत करेगी।
विप्रो : विप्रो ने एक्जेक्ट्ली के साथ ग्राहकों के बिक्री प्रदर्शन और विकास को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए क्लाउड आधारित समाधान के लिए समझौता किया है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)
Add comment