बालाजी टेलेफिल्म्स (Balaji Telefilms) को वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 17.19% की गिरावट के साथ 8.20 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसकी तुलना में कंपनी पिछले वर्ष की आखरी तिमाही में 9.61 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस अवधि में कंपनी की आय 6.78% गिर कर 55.73 करोड़ रुपये रह गयी, जो कि पिछले वित्त वर्ष की आखरी तिमाही में 59.51 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने अपनी आय में गिरावट का कारण अपने तीन धारावाहिकों का ऑफ एयर हो जाना बताया है। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 256% की जबरदस्त बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 12.27 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 में 43.67 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
बीएसई में बालाजी टेलेफिल्म्स का शेयर मंगलवार के 112.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को कमजोरी के साथ 104.90 रुपये पर खुला है। मंगलवार को कंपनी के शेयर में गिरावट का रुख रहा था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 150.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 63.90 रुपये निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)
Add comment