
खबरों के अनुसार ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) 3,000 करोड़ रुपये के टीयर-II बॉंड जारी करेगा।
बीएसई में शुक्रवार को ऐक्सिस बैंक का शेयर 0.55 रुपये या 0.11% की बढ़त के साथ 490.85 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार के दौरान यह 495.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 488.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 613.40 रुपये और निचला स्तर 366.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन 21 मई 2016)
Add comment