एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर (MEP Infrastructure) को सेंजोस इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ साझे उद्यम में 624 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका गुजरात में एक हाइवे के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिला है।
बीएसई में एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर सोमवार के 42.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 43.00 रुपये खुला, जो कि कारोबार इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार के अंत में यह 0.90 रुपये या 2.13% की गिरावट के साथ 41.35 रुपये पर बंद हुआ । (शेयर मंथन, 24 मई 2016)
Add comment