गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के तिमाही लाभ में 19.65% की गिरावट और सालाना लाभ में 20.36% की बढ़त हुई है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 और इसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 402.47 करोड़ रुपये और 138.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसकी तुलना में कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम में क्रमश: 484.43 करोड़ रुपये और 116.13 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही वार्षिक आधार पर कंपनी की आय में भी 16.50% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 में गोदरेज इंडस्ट्रीज की आय 10,753.15 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष में 9,229.89 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 348.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को गिरावट के साथ 341.05 रुपये खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 5.00 रुपये या 1.43% की गिरावट के साथ 343.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2016)
Add comment