ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी शेयर और डिबेंचर जारी कर के 275 करोड़ रुपये जुटायेगी।
इस संबंध में कंपनी के निदेशक मंडल ने 24 मई को हुई बैठक में अपनी मंजूरी दे दी है। ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज ने बताया है कि कंपनी 100 करोड़ रुपये इतने ही मूल्य के इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर जारी कर के जुटायेगी। इसके साथ ही 175 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये जायेंगे।
बीएसई में शुक्रवार को ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का शेयर 2.45 रुपये या 1.15% की बढ़त के साथ 214.65 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान इसमें काफी उचार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 234.80 रुपये और निचला स्तर 152.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)
Add comment