इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के तिमाही और सालाना नतीजे बेहद खराब रहे।
बैंक को वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में हुए 35.50 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 936.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस बीच बैंक की आय भी 4.46% की गिरावट के साथ 6,157.72 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 6,445.78 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा बैंक को वित्त वर्ष 2015-16 में 2,897.33 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले वर्ष इसे 454.33 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
बीएसई में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर शुक्रवार के 27.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 27.05 रुपये पर खुला। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 43.60 रुपये और निचला स्तर 21.10 रुपये रहा है। करीब 1.30 बजे यह 0.20 रुपये या 0.72% की गिरावट के साथ 27.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2016)
Add comment