बीएसई में विविमेड लैब के शेयर में मंगलवार सुबह से ही गिरावट देखी जा रही थी।
तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद यह और बढ़ गयी। आज यह शेयर गिरावट के साथ 79 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में यह 80.70 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 77 रुपये तक फिसला। अंत में 5.40 रुपये या 6.48% की गिरावट के साथ 77.95 रुपये पर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में विविमेड लैब का लाभ 29.76% घट कर 12.60 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल कंपनी को 17.94 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 356.74 करोड़ रुपये से 1.87% घट कर 350.04 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 72.05 रुपये के मुकाबसे बढ़ कर 83.67 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी की आय 1,385.96 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.17% घट कर 1,356.43 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment