
मई में अशोक लेलैंड की बिक्री 6% बढ़ कर 9,875 हो गयी है।
कंपनी ने मई 2015 में 9,290 वाहनों की बिक्री की थी। मध्य और भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले साल 6,888 यूनिट के मुकाबले 8% बढ़ कर 7,469 यूनिट हो गयी है। हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 0.16% की मामूली वृद्धि हुयी है और यह 2,406 हो गयी है। पिछले साल यानी मई 2015 में कंपनी ने 2,402 वाहनों की बिक्री की थी। बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 109.90 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में 111.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 104 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयर 4.10 रुपये या 3.76% की गिरावट के साथ 104.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,01 मई 2016)
Add comment