टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने हिमाचल प्रदेश में शक्तिशाली चार स्ट्रोक वाली टीवीएस एक्स्ट्रा लार्ज 100 को बाजार में उतारा है।
टीवीएस एक्स्ट्रा लार्ज 100 में 99.7 सीसी चार स्ट्रोक वाला इंजन है, जो कि ग्राहकों की उद्विकासी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। साथ ही इसकी रफ्तार भी अधिक्तम 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने इसकी कीमत 29,988 रुपये रखी है।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर गुरुवार को 296.60 रुपये पर बंद होकर आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 299.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 8.00 रुपये या 2.70% की बढ़त के साथ 304.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2016)
Add comment