प्रमुख वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो (Wipro) ने औथेंटिस के साथ समझौता किया है।
औथेंटिस अमेरिका के माउंटेन व्यू आधारित 3डी प्रौद्योगिकी की एक प्रमुख प्रदाता कंपनी है। कंपनी ने यह समझौता एडिटिव विनिर्माण सेवा प्रदान करने के लिए किया है। विप्रो और औथेंटिस के बीच यह रणनीतिक साझेदारी 2,000 वैश्विक कंपनियों के बीच एडिटिव विनिर्माण के परिग्रह करने में सक्षम होगी।
बीएसई में विप्रो का शेयर बुधवार के 543.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 545.10 रुपये पर खुला और 546.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 1.25 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 545.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 जून 2016)
Add comment