एलऐंडटी इन्फ्रा ने सीऐंडसी कंस्ट्रक्शन के शेयर को बेच दिया हैं।
कंपनी ने एनएसई में 4,55,685 शेयरों को 11.67 रुपये में और बीएसई में 2,02,834 शेयरों को 11.72 रुपये में बेचा है। बीएसई में सीऐंडसी कंस्ट्रक्शन के शेयर आज बुधवार को 12.55 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 13.96 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 11.74 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.17 बजे कंपनी के शेयर 2.32 रुपये या 19.93% की बढ़त के साथ 13.96 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,15 जून 2016)
Add comment