
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने थाईलैंड के कसिकोर्न बैंक के साथ समझौता किया है।
दोनों बैंको के बीच यह समझौता व्यापार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए किया गया है। 7,500 करोड़ डॉलर के संपत्ति आधार के साथ कसिकोर्न बैंक थाईलैंड का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। इस समझौते के साथ ही ऐक्सिस बैंक ऐसा पहला निजी बैंक गया है जिसने किसी भी थाईलैंड के बैंक के साथ समझौता किया हो।
बीएसई में शुक्रवार को ऐक्सिस बैंक का शेयर 3.05 रुपये या 0.58% की बढ़त के साथ 526.70 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 613.40 रुपये और निचला स्तर 366.65 रुपये रहा है। (शयर मंथन, 18 जून 2016)
Add comment