बीएसई में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में सोमवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।
एचडीएफसी स्टैंर्डड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के निदेशक मंडल ने विलय की मंजूरी दे दी है। निदेशक मंडल ने मैक्स लाइफ और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज को एचजीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के साथ विलय की मंजूरी मिली है। जिसका असर कंपनी के शेयर पर साफ देखा जा सकता है। यह शेयर आज बढ़त के साथ 474 रुपये पर खुला। दिन के बढ़ने के साथ ही इसमें तेजी भी बढ़ रही है पूर्वाह्न करीब 10.55 बजे कंपनी के शेयर 48.20 रुपये या 10.19% की शानदार बढ़त के साथ 521 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 12.624.84 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment