सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने कहा है कि 29 जून को इसके निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति की बैठक होगी।
कार्यकारी समिति की इस बैठक में 100 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। कंपनी इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर सोमवार के 492.70 रुपये की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 493.80 रुपये के स्तर पर खुला है। आज कंपनी के शेयर में तेजी का रुख दिख रहा है। करीब पौने 11 बजे सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 17.50 रुपये या 3.55% की बढ़त के साथ 510.20 रुपये पर चल रहा है। साथ ही इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 518.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)
Add comment