उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसकी रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में यह सुधार भारत की स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए और केयर ने किया है। केयर ने दीर्घावधि बैंक सुविधा की रेटिंग को 3,500 करोड़ ``केयर ए'' से अपग्रेड करके 4,500 करोड़ रु. ``केयर ए+'' कर दिया है। आईसीआरए ने 90 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स की रेटिंग को ``इक्रा ए'' से अपग्रेड करके ``इक्रा ए+'' किया है। इसके आलावा आईसीआरए ने 37.5 करोड़ के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स की रेटिंग को ``इक्रा ए-'' से अपग्रेड करके ``इक्रा ए+'' कर दिया है। बीएसई में उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर सोमवार के 417.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को मजबूती के साथ 420.50 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 9.50 बजे कंपनी के शेयर में 6.50 रुपये (1.56%) की बढ़त के साथ 423.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)
Add comment