आईटीआई (ITI) के शेयर में आज 19% से अधिक की उछाल आयी है।
आज केन्द्रीय कैबिनेट ने कंपनी की परिसंपत्तियों को बेचने की मंजूरी दे दी है। भारत सरकार के पास टेलीफोन और संचार उपकरण की निर्माता आईटीआई की 90% हिस्सेदारी है। भारत सरकार सरकारी कंपनियों द्वारा ठेके और पूंजी निवेश के जरिये आईटीआई की सहायता करती है।
बीएसई में आईटीआई का शेयर मंगलवार को 28.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 28.80 रुपये पर खुला है। आईटीआई का शेयर बढ़त के साथ शुरुआत के बाद 34.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। लगातार तेजी के साथ बढ़ते हुए कारोबार के अंत में यह 5.60 रुपये या 19.48% की बढ़त के साथ 34.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment