
तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले रिलयंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
बीएसई में कंपनी के शेयर गुरुवार के 1006.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 1010.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 1020.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1003.85 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.18 बजे कंपनी के शेयर 8.00 रुपये या 0.79% की बढ़त के साथ 1015.05 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजर पूंजीकरण 326,362.85 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment