सिंडिकेट बैंक ने 930 करोड़ रुपये जुटाये है।
बैंक ने बेसल III कंप्लाएंट बांड जारी कर यह राशि जुटायी है। बैंक ने 430 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प के साथ 500 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। बीएसई में सिंडिकेट बैंक के शेयर आज शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ 81.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 82.25 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 80.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.15 बजे कंपनी के शेयर 0.90 रुपये या 1.12% की बढ़त के साथ 81.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment