
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक ने विदशी निवेश बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई)/पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अब पोर्टफोलियो निवेश योजना के तहत ऐक्सिस बैंक की 74% चुकता पूँजी तक निवेश कर सकेंगे। अब तक यह सीमा 62% थी।
बीएसई में शुक्रवार को ऐक्सिस बैंक का शेयर 4.70 रुपये या 0.84% की बढ़त के साथ 564.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ऐक्सिस बैंक का शेयर 613.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 366.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment