
अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) की तिमाही आमदनी में 4.65% और लाभ में 29.17% की बढ़त हुई है।
कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 780.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी 603.92 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी। इसके अलावा वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की 6,440.94 करोड़ रुपये की आमदनी की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आमदनी 6,740.72 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सोमवार के 3,499.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 3,515.00 रुपये पर खुला है। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर अंत में 6.30 रुपये या 0.18% की बढ़त के साथ 3,505.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 3,600.00 रुपये और निचला स्तर 2,581.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2016)
Add comment