आज खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी, लिंडे इंडिया, विप्रो, क्राइसिल, इगाराशि मोटर्स और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
एचडीएफसी : एचडीएफसी की सहायक कंपनी के प्रीमियम संग्रह में 15% की बढ़त हुई है।
विप्रो : कंपनी के तिमाही लाभ में 8.3% की गिरावट और आमदनी में 2.4% की बढ़त हुई है।
लिंडे इंडिया : लिंडे इंडिया को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
क्रिसिल : कंपनी का लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 11.2% की गिरावट के साथ 69.8 करोड़ रुपये रहा है।
एक्साइड : एक्साइड अगले 2 सालों में नयी तकनीक पर 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एचडीआईएल : एचडीआईएल तरजीही आधार पर प्रमोटरों को वारंट जारी करने पर विचार कर रही है।
इगाराशि मोटर्स : प्रमोटर द्वारा कंपनी की 10.85% हिस्सेदारी बेचने के कारण इसमें सार्वजनिक हिस्सेदारी 14.15% से 25% हो गयी है।
बजाज फाइनेंस : बजाज फाइनेंस ने 490 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर दिये हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस : कंपनी ने नीदरलैंड में एयरकॉम होल्डको के नाम से एक निवेश फर्म की शुरुआत की है।
जेबीएम ऑटो : कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक मोबाइलिटी में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment