ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टीफायर्स (Transformer & Rectifieres) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 25 जुलाई को होगी।
निदेशक मंडल की इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा तरजीही आवंटन या क्वालिफाइड संस्थागत प्लेसमेंट द्वारा प्रतिभूतियों को जारी कर के फंड जुटाने पर विमर्श किया जायेगा।
बीएसई में ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टीफायर्स का शेयर मंगलवार के 346.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 350.00 रुपये पर खुला है। मामूली बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर में आज गिरावट का रुख रहा है। करीब सवा 1 बजे ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टीफायर्स का शेयर 6.35 रुपये या 1.83% की कमजोरी के साथ 339.80 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टीफायर्स के शेयर का उच्च स्तर 387.90 रुपये और निचला स्तर 162.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment