पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने सावधि जमा पर ब्याज दर में संशोधन किया है।
बैंक ने 1 करोड़ रुपये से कम की रकम पर एक से दो साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 7.55% से घटा कर 7.40% कर दी है।
बीएसई में पंजाब ऐंड सिंध बैंक का शेयर मंगलवार के 49.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 49.80 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर कारोबार के अंत में 0.70 रुपये या 1.41% की गिरावट के साथ 48.90 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में पंजाब ऐंड सिंध बैंक के शेयर का उच्च स्तर 54.00 रुपये और निचला स्तर 31.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment