आज खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें मारुति सुजुकी, केनरा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब, बजाज फाइनेंस और पिनकॉन स्पिरिट शामिल हैं।
मारुति सुजुकी : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
केनरा बैंक : बैंक का लाभ 52.2% की भारी गिरावट के साथ 229 करोड़ रुपये रहा।
डॉ रेड्डीज लैब : डॉ रेड्डीज लैब आज अपने अप्रैल-जून के तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
केजी डेनिम : कंपनी का लाभ पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में 1.6 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 9.3 करोड़ रुपये रहा।
अंबुजा सीमेंट : अंबुजा सीमेंट आज अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
जेके पेपर : कंपनी का लाभ 14.6 करोड़ रुपये से 82.6% बढ़ कर 26.6 करोड़ रुपये रहा।
बजाज फाइनेंस : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
पिनकॉन स्पिरिट : कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का लाभ 59.6% की बढ़त के साथ 9.1 करोड़ रुपये रहा।
करूर वैश्य बैंक : बैंक वेंकटापेलम में शाखाएँ खोल रहा है।
एचडीएफसी बैंक : भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी / एएमएल नॉर्म चूक के लिए एचडीएफसी बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)
Add comment