गुरुवार को खबरों की वजह से जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें बजाज होल्डिंग्स, भारती एयरटेल, बजाज स्टील, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स और एलऐंडटी इन्फोटेक शामिल हैं।
बजाज होल्डिंग्स : कंपनी का तिमाही लाभ 30.4% की गिरावट के साथ 85.7 करोड़ रुपये रहा।
एशियन पेंट्स : एशियन पेंट्स ने 18.7% की बढ़त के साथ 557 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त किया।
इंडियाबुल्स वेंचर्स : कंपनी के लाभ में 25.3% की गिरावट और आमदनी में 4.3% की बढ़त हुई है।
बजाज स्टील : बजाज स्टील का घाटा 4 करोड़ रुपये बढ़ कर 5.5 करोड़ रुपये हो गया।
आयशर मोटर्स : आयशर मोटर्स आज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
भारती एयरटेल : कंपनी का लाभ पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 1,319.5 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,462 करोड़ रुपये रहा।
सिंडिकेट बैंक : सिंडिकेट बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
सागर सीमेंट्स : सागर सीमेंट्स का लाभ 79.8% की भारी गिरावट के साथ 4.6 करोड़ रुपये रहा।
भारत फाइनेंस : कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी कर दिये हैं।
एलऐंडटी इन्फोटेक : कंपनी ने डिजिटल औद्योगिक समाधान विकसित करने के लिए जीई डिजिटल के साथ समझौता किया है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2016)
Add comment