खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारत फोर्ज, थॉमस कुक, सीमेंस, फाइजर, गति और पीसी ज्वैलर शामिल हैं।
भारत फोर्ज : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
सीमेंस : कंपनी के तिमाही लाभ में 22.8% की गिरावट और आमदनी में 10.2% की बढ़त हुई है।
थॉमस कुक : कंपनी के तिमाही लाभ में 55.8% की वृद्धि हुई और इसका लाभ 62 करोड़ रुपये रहा।
किर्लोस्कर ऑयल : वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 40.7% की वृद्धि हुई है।
गति : कंपनी के तिमाही लाभ में 20.5% और आमदनी में 2.2% की बढ़त हुई है।
फाइजर : फाइजर आज अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
एनडीटीवी : मीडिया कंपनी एनडीटीवी भी आज ही अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी।
दीपक फर्टिलाइजर : कंपनी नाइट्रिक एसिड उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
पीसी ज्वेलर : पीसी ज्वैलर ने दिल्ली में अपना एक नया शॉरूम खोला है।
जेएमटी ऑटो : कंपनी 2 रुपये वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये प्रति वाले 2 शेयरों में विभाजित करेगी। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment