
पीसी ज्वेलर (PC Jweller) ने घोषणा की है कि कंपनी 07 अगस्त को अपने नये शॉरूम की शुरुआत करेगी।
कंपनी अपना नया शॉरूम राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में खोलने जा रही है। इस नये शॉरूम के साथ कंपनी के शॉरूमों की संख्या पूरे देश के कुल 52 शहरों में 64 हो जायेगी।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 409.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 414.30 रुपये पर खुला और 418.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12:20 बजे कंपनी के शेयर में 6.50 रुपये या 1.59% की बढ़त के साथ 415.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 478.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 296.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment