जायडस ग्रुप ने इस्सार फार्मा के डर्मा ब्रांड को खरीद लिया है।
कंपनी ने अपने डर्मा पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए भारत में इस्सार फार्मा के मेलगेन ब्रांड का अधिग्रहण किया है। भारत में मेलगेन की बिक्री कंपनी की डर्मटोलॉजिकल खंड लिवा हेल्थकेयर द्वारा की जाएगी। मेगगेन का उपयोग त्वचा संबंधि रोग के इलाज के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी वैश्विक बाजारों में जहां यह उत्पाद उपलब्ध नहीं हो वहां इसकी शुरुआत कर सके। बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 377.50 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.21 बजे कंपनी के शेयर 1.85 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 374 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment